बीते रविवार को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यंत्री पद की शपथ लेकर सबको चौंका दिया था तो वहीं मंगलवार को अजित पवार ने इस्तीफा देकर पूरी बाजी ही पलट दी. महाराष्ट्र में जारी इस घटनाक्रम के बीच लोग शरद पवार की भी खूब तारीफें कर रहे हैं. यहां तक कि कांग्रेस नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शरद पवार, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है, “100 सुनार की, एक शरद पवार की.” शत्रुघ्न सिन्हा ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट भी किया है.
was bound to end with disastrous
results. (This is the reaction of the people Sir, not mine).
What was the hurry & worry Sir? Especially when the other side was led by the great #UdhhavThackeray & his team, the old, gold, bold & beautiful Congress with #MallikarjunKharge,— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 27, 2019
शत्रुघ्न सिन्ह ने महाराष्ट्र में सरकार निर्माण को लेकर ट्वीट किया है, ‘सर, जल्दबाजी में फैसले, आधी रात को ड्रामा, तड़के दोनों को बधाई, इससे पहले की लोग अपनी बेड टी ले पाते, इस तरह सरकार बनाई गई. बिना किसी प्रोटोकॉल और कैबिनेट मीटिंग के फैसला, जिसमें एक शख्स का अभिमान और दो लोगों की आर्मी थी, और इसके भयावह नतीजे सामने आए (यह लोगों की प्रतिक्रिया है सर, मेरी नहीं). किस बात की जल्दबाजी और चिंता थी सर? जबकि दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे और उनकी टीम थी, दूसरी ओर कांग्रेस के बेहतरीन दिग्गज नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और जाहिर तौर पर लकी मस्कट सोनिया गांधी. जिनके साथ महान मराठा नेता और आज के लौह पुरुष शरद पवार थे. उन्होंने केंद्र के पांव तले की जमीन खिसका दी. जिस वजह से यह इमेज भी वायरल हो रही है. मैं इसे आपको भेज रहा हूं सर, आपकी छवि बिगड़ गई है…सत्यमेव जयते!’
& shorten their height & given people a chance to see this image go viral.
I’m sending you also Sir, for your kind perusal, action, reaction, information & broadcasting. Your image has been ridiculed to no end. Satyamev Jayate! pic.twitter.com/ClIq1RKZU9— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 27, 2019