- प्रदेश, स्थानीय

मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन वर्षीय प्रतिभाशाली षंजन थम्मा से मिले

भोपाल : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन वर्षीय प्रतिभाशाली षंजन थम्मा से मिले। बहुमुखी प्रतिभा की धनी थम्मा ने 10 माह की उम्र में ही दोनों हाथ से लिखने की कला सीख ली थी और उसे दुनिया के 247 देशों में से 235 देशों के नाम और उनकी राजधानी मुंह जबानी याद हैं। मुख्यमंत्री ने कहा ‘धन्य है हमारा प्रदेश, जहां इतनी अद्वितीय प्रतिभाएं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग करेंगे।’

बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मंत्रिमंडल की बैठक से लौटे, तो मंत्रालय की 5वीं मंजिल में अपने कक्ष में वह कुमारी षंजन से मिले। षंजन अपनी मां मानसी थम्मा एवं नाना रमेश चंद्र शर्मा के साथ आई थीं। उज्जैन निवासी षंजन जैसे ही कक्ष में दाखिल हुई मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उनसे हाथ मिलाया। षंजन से उन्होंने सवाल किया कि उसे कौन-कौन से मेडल मिले हैं। उसकी एक-एक उपलब्धि को देखा और षंजन को एक गुलदस्ता और अपनी ओर से एक प्रशंसा-पत्र सौंपा।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशंसा-पत्र में लिखा- ‘धन्य है हमारा प्रदेश, जो आप जैसी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहां है। ‘यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर’ के रूप में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने पर मेरी और प्रदेश की जनता की ओर से बधाई देता हूं। आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए माता-पिता ने जिस समर्पण के साथ सतत् प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं। ऐसी प्रतिभाओं को संवारने और सहेजने की आवश्यकता है। आपकी सफलता माता-पिता की कोशिशों का परिणाम है, और एक उदाहरण भी। मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप हमेशा इसी तरह अपने देश-प्रदेश और माता-पिता का सम्मान बढ़ाते जाएं। आपके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ।’

मुख्यमंत्री को षंजन की माता मानसी ने बताया कि जब वह 10 माह की थी, तभी से दोनों हाथ से लिखने के साथ ही एक से 10 तक की गिनती इसे याद थी। साइंस, राजनीति और दुनिया के भूगोल की षंजन को गहरी समझ और जानकारी है। षंजन का पहला रिकार्ड, 2 साल 11 माह में बना, जब वह दोनों हाथों से लिखने का बनाया। दूसरा, इतनी ही कम उम्र में राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान के साथ ही सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान उसे पूरा याद होने के कारण बना। उसे वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड मिल चुका है। वहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। षंजन की अपनी खुद की 250 किताबों की लाइब्रेरी है। चंद्रयान-2 की लॉचिंग उसने पूरी रात देखी और कहा कि आगे हम इसमें सफल होंगे।

षंजन तीन साल की है और वह नर्सरी में है लेकिन उसे नवीं कक्षा का पूरा ज्ञान है। षंजन की मां सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पिता श्रीधर थम्मा एयर फोर्स में कच्छ में पदस्थ हैं। बेटी की प्रतिभा को सहेजने और संवारने के लिए मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी। वे बीएड कर रही हैं ताकि वे स्वंय उसकी अधिकृत शिक्षिका बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *