अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की। उन्होंने हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की फोटो पर अपना चेहरा लगाकर दिखाया। इस तरह की तस्वीर सिल्वेस्टर की 1982 में आई फिल्म रॉकी-3 की है। ट्रम्प ने अपनी फोटो पर कोई कैप्शन नहीं दिया। व्हाइट हाउस ने भी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी। सिल्वेस्टर ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कहा था वे ट्रम्प को पसंद करते हैं।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 27, 2019
ट्रम्प के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, ‘‘ट्रम्प धन्यवाद देने वालों के लिए लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जैसे वे क्रिसमस के लिए लड़े थे।’’ एक अन्य ने तस्वीर की तुलना कार्टून फिल्म ‘द सिम्पसन्स’ से की। इस फोटो में कार्टून कैरेक्टर आईने में खुद की बॉडी को देख रहा है।
#45 imitating Homer Simpson. pic.twitter.com/Pzr1AI5TvW
— Rogelio Garcia Lawyer (@LawyerRogelio) November 27, 2019
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में आया था कि ट्रम्प को अविश्वसनीय हार्ट अटैक आया और वे इससे जूझ रहे हैं। हालांकि ट्रम्प ने मंगलवार को ही इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था कि मैरीलैंड के वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में डॉक्टरों ने उनकी जांच की थी। ट्रम्प ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस दौरान डॉक्टर ने कहा था कि सर आपकी शर्ट निकालिए और हमें आपका शानदार सीना दिखाइए।