अलंग के शिप ब्रेकर्स प्रिया ब्ल्यू इंडस्ट्रीज के मालिक संजय मेहता और गौरव मेहता पर आयकर का छापा पड़ा। प्राथमिक जांच में 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है। कंपनी के कुल 38 प्रिमाइसेस पर सर्च किया गया। कंपनी को विदेशी कंपनी बनाकर दो देशों भारत और हांगकांग से कर चोरी की मॉडस ऑपरेंडी अपनाई गई। प्रिया ब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने अलग-अलग खर्च के तहत घाटा दिखाकर टैक्स नहीं चुकाया। प्रिया ब्ल्यू इंडस्ट्रीज और उसकी ग्रुप कंपनियों का टर्न ओवर 850 मिलियन डॉलर बताया है। परंतु आईटी की जांच में यह टर्न ओवर 1.9 अरब डॉलर पाया गया।
सफर प्राइसिंग के तहत कंपनी ने भारत या हांगकांग में टैक्स का भुगतान नहीं किया है। आयकर विभाग ने 46 लाख की ज्वेलरी भी जब्त की है। इसके अलावा 4.4 करोड़़ रुपए नकद पाए गए। आईटी की टीम ने 21 बैंक के लॉकर सील किए हैँ। इन लॉकर्स से काफी मात्रा में ज्वेलरी और नकद मिलने की संभावना है। इससे कर चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रिया ब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने शिप ब्रेकिंग, आयरन एंड स्टील के अलावा रियल एस्टेट जैसे व्यवसायों में भी करोड़ों की बोगस बिलिंग की है। इसके अलावा अंडर वेल्यूएशन में ट्रांजेक्शन के माध्यम से जंगी कर चोरी की मॉडस ऑपरेंडी देखने को मिली है।