फोर्ब्स मैग्जीन ने रईस भारतीयों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे ऊपर हैं. फोर्ब्स इंडिया की ‘इंडियाज 100 रिचेस्ट लिस्ट’ में मुकेश अंबानी ने लगातार 11वें साल टॉप किया है. उनकी कुल संपत्ति 4730 करोड़ डॉलर (3.40 लाख करोड़ रुपये) है.
वहीं, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 2100 करोड़ डॉलर (1.51 लाख करोड़ रुपये) है.
आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल 1830 करोड़ डॉलर (1.31 लाख करोड़ रुपये) की नेट वर्थ के साथ तीसरे पायदान पर है.
चौथे नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स है. अशोक, गोपीचंद, प्रकाश और श्रीचंद हिंदुजा की कुल संपत्ति 1800 करोड़ डॉलर (1.29 लाख करोड़ रुपये) है.
15.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पलोनजी मिस्त्री सबसे अमीर भारतीयों की सूची में पांचवें पायदान है।
भारत के शीर्ष 10 अमीरों में शिव नाडर (14.6 अरब डॉलर) छठे, गोदरेज फैमिली (14 अरब डॉलर) सातवें, दिलीप शांघवी (12.6 अरब डॉलर) आठवें, कुमार बिड़ला (12.5 अरब डॉलर) नौवें और गौतम अडानी (11.9 अरब डॉलर) दसवें पायदान पर हैं।