भोपाल: वीआईपी रोड पर बाइक फिसलने से घायल हुए एक युवक को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिला रुकवाकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। उस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री चौहान वीआईपी रोड होते हुए अपने घर लौट रहे थे।
पांच नंबर बस स्टॉप के पास रहने वाला 25 वर्षीय शुभम पटेल एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब आठ बजे शुभम लालघाटी से वीआईपी रोड होते हुए घर की ओर लौट रहे थे। नूर-उस-सबाह होटल के पास शुभम की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई।
शुभम के सिर में चोट लगने से काफी खून बह रहा था। तभी लालघाटी की तरफ से लौट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने जब सड़क पर पड़े घायल युवक को देख तो उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया। एंबुलेंस आने में देर होने के कारण उन्होंने काफिले की एक कार से उसे अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने शुभम की हालत खतरे से बाहर बताई है।