मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने नाणार परियोजना और आरे जंगल काटे जाने के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए मंगलवार को समिति गठित कर दी। इसी बीच वरिष्ठ एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की है।
NCP’s demand for withdrawal of cases related to 2018 Koregaon-Bhima caste violence is a ‘blatant support to Naxalism’: Maharashtra BJP
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2019
मुंडे ने सीएम उद्धव ठाकरे को मराठी में पत्र लिखकर यह मांग की है। उन्होंने अपना पत्र ट्वीट करते हुए सीएम से अपील की कि वह बीजेपी सरकार के अत्याचार से पीड़ित कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों के साथ न्याय करें। मुंडे के पत्र लिखने से पहले एनसीपी के विधायक जितेंद्र अव्हाड़ ने भी सीएम ठाकरे से भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रिहा करने की मांग की थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे लेकर ट्वीट किया था, जिसमें सीएम ठाकरे और कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल को टैग किया गया था।