भोपाल: भोपाल जिले की नरेला विधानसभा क्षेत्र में जैसे ही भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग का चुनाव प्रचार करने पहुंची वैसे ही मंच की बिजली गुल हो गई। इसके बाद जैसे ही हेमा ने अपना भाषण शुरू किया एक बार फिर बिजली गई। फिर उन्होंने मोबाइल की रोशनी में अपना भाषण पढ़कर सुनाया। इसके बाद एक बार और उनके भाषण के बीच बिजली चली गई। हेमा मालिनी ने नृत्य की मुद्राओं में लोगों को कमल का फूल बनाकर भी बताया।
ड्रीम गर्ल एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी की एक झलक पाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। जैसे ही मंच पर हेमा पहुंची मंच की लाइट चली गई। वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से रोशनी की। इस बीच हेमा अपनी हंसी नहीं रोक पाई।