दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. यहां जमा प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के कारण जाफराबाद जाने वाले इलाके को बंद कर दिया गया है. सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के बाद वेलकम, जाफराबाद, बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी.
Security Update
Entry & exit gates of Welcome, Jaffrabad and Maujpur-Babarpur are closed. Trains will not be halting at these stations.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2019
सीलमपुर इलाके में CAA के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया है. भीड़ ने वहां पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया है.
Delhi Traffic Police: Traffic movement has been closed on 66 feet road from Seelampur to Jafrabad (both carriageways) due to demonstration. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/tzASL7OE9b
— ANI (@ANI) December 17, 2019
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दिल्ली पुलिस के डीसीपी पहुंच गए हैं, प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है. डीसीपी का कहना है कि वह लगातार हालात को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. माहौल को ठंडा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद ली और प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया.
#WATCH Delhi: Police take away protesters from the spot where a clash broke out between police and protesters, during protest against #CitizenshipAmendmentAct today. Police has also used tear gas shells to disperse the protesters. pic.twitter.com/DkPGAEQ1tM
— ANI (@ANI) December 17, 2019
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दोपहर एक बजे के बाद से ही प्रदर्शन जारी था. लेकिन दो बजे के करीब प्रदर्शनकारियों की तरफ से प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. प्रदर्शनकारियों की तरफ से गाड़ियों में आग लगाई गई, तोड़फोड़ की गई.
पुलिस के मुताबिक हालात काबू में है. सीलमपुर मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया है.
Delhi Metro Rail Corporation: All entry and exit gates of Seelampur are open. pic.twitter.com/VkRr3cv2rT
— ANI (@ANI) December 17, 2019