भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 26 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 139 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (83* रन, 80 गेंदों पर ) और चेतेश्वर पुजारा (56 रन, 74 गेंदों पर) क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 3 रन के कुल स्कोर पर लोकेश राहुल पवेलियन लौट गए. उन्हें शेनॉन गैब्रिएल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. राहुल शून्य पर आउट हुए.