अफगानिस्तान/काबुल: राजधानी काबुल एक बार फिर दहल उठी है, यहां आज एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 45 लोगों के मारे जाने की खबर है, बीते कुछ माह में ये अब तक सबसे तेज धमाका था|
स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरोह ने कहा कि ये धमाका बेहद तेज था, इसमें 60 लोगों से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं| शुरुआती खबर के मुताबिक ये एक आत्मघाती धमाका था| पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर एक विवाह हॉल में आयोजित उलेमा परिषद की एक सभा को निशाना बनाकर ये हमला किया गया था|