देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच नितिन गडकरी ने कहा है कि हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं हैं. नागपुर में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली के दौरान नितिन गडकरी ने कहा है कि हिंदुत्व किसी के खिलाफ नहीं है. सिर्फ भारत ही हिंदुओं को शरण दे सकता है. नितिन गडकरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. भारत ने सबको अपनाया है.