राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि में एक छात्रा के साथ विवि के अंदर दो असिस्टेंट प्रोफेसर्स द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। घटना सामने आने के बाद विवि की कुलपति प्रो. लवली शर्मा को हटा दिया गया है।
इसके साथ ही विवि में धारा 57 लागू कर दी गई है। कुलपति का प्रभार संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को दिया गया है।
विवि में आर्थिक अनियमितताओं, कुलपति तथा प्रोफेसर के बीच विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी शिकायत राजभवन तक पहुंची थी, इसके बाद यह कदम उठाया गया है। विवि की गड़बड़ियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लंबे समय से आंदोलन कर रही थी।
राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि की कुलपति प्रो. लवली शर्मा को हटाए जाने और विवि में धारा 57 लागू किए जाने के आदेश बुधवार की शाम को संस्कृति विभाग की उपसचिव अदिति कुमार त्रिपाठी ने जारी किए।
आदेश में लिखा गया है विवि के कार्यकलापों में कुप्रबंध के संबंध में उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट पर विचार के बाद विश्वविद्यालय हित में धारा 57 लगाने का निर्णय लिया गया है।