पंजाब/अमृतसर: निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक पंजाब का स्थानीय निवासी ही है. उसने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की मदद से इस हमले को अंजाम दिया था|
इस मामले में पहली गिरफ्तारी के बाद शाम चार बजे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम है बिक्रमजीत सिंह. वह धालीवाल गांव का रहने वाला है. दूसरा आरोपी अवतार सिंह है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. अमरिंदर ने कहा कि आतंकी अब कश्मीर से पंजाब की ओर रुख कर रहे हैं. हम इसे रोकेंगे|
अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोड़ा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अमृतसर के राजसांसी में 18 नवंबर को निरंकारी भवन में जो हेंड ग्रेनेड फेंका गया था वो पाकिस्तान का बना हुआ था. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. पंजाब सीएम ने धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले को 72 घंटे के अंदर सुलझा लेने का दावा किया और इसे एक साम्प्रदायिक घटना होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि ये एक आतंकवादी घटना है|