- खेल

रोहित पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने, कोहली लगातार तीसरी बार टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान चुने गए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को 2019 की अवार्ड लिस्ट जारी की। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ODI Cricketer of the Year) बने।


वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया। वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड (Spirit of cricket award) दिया गया। उन्होंने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान प्रशंसकों को स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने से रोका था। कोहली लगातार तीसरी बार दोनों टीमों के कप्तान चुने गए। इससे पहले 2017 और 2018 में भी उन्हें वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 2019 में 59 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने। रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।

आईसीसी टीम के कप्तान चुने जाने वाले भारतीय

साल कप्तान
2006 राहुल द्रविड़ (टेस्ट)
2009 महेंद्र सिंह धोनी (टेस्ट, वनडे)
2010 महेंद्र सिंह धोनी (टेस्ट)
2011 महेंद्र सिंह धोनी (टेस्ट)
2012 महेंद्र सिंह धोनी (वनडे)
2013 महेंद्र सिंह धोनी (वनडे)
2014 महेंद्र सिंह धोनी (वनडे)
2016 विराट कोहली (वनडे)
2017 विराट कोहली (टेस्ट, वनडे)
2018 विराट कोहली (टेस्ट, वनडे)
2019 विराट कोहली (टेस्ट, वनडे)

लगातार तीसरे साल भारतीय खिलाड़ी को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया

साल खिलाड़ी
2008 महेंद्र सिंह धोनी
2009 महेंद्र सिंह धोनी
2012 विराट कोहली
2017 विराट कोहली
2018 विराट कोहली
2019 रोहित शर्मा

लबुशाने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (Labushane Emerging Player of the Year)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने को दिया गया। जबकि, टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मिला। उन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी-20 में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी।

रोहित ने 2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए
रोहित ने पिछले साल 28 वनडे में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 57.30 का रहा। रोहित ने 7 शतक लगाए, जिसमें 5 उन्होंने वर्ल्ड कप में जड़े थे। इस मामले में कोहली 1377 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 26 मैच में 59.86 की औसत से यह रन बनाए।

आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2019

खिलाड़ी प्लेइंग रोल देश
रोहित शर्मा बल्लेबाज भारत
शाई होप विकेटकीपर बल्लेबाज वेस्टइंडीज
विराट कोहली बल्लेबाज भारत
बाबर आजम बल्लेबाज पाकिस्तान
केन विलियम्सन बल्लेबाज न्यूजीलैंड
बेन स्टोक्स ऑलराउंडर इंग्लैंड
जोस बटलर विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड
मिशेल स्टार्क तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया
ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड
मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज भारत
कुलदीप यादव स्पिनर भारत

टेस्ट टीम

खिलाड़ी प्लेइंग रोल देश
मयंक अग्रवाल बल्लेबाज भारत
टॉम लाथम विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड
मार्नस लबुशाने ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली बल्लेबाज भारत
स्टीव स्मिथ बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया
बेन स्टोक्स ऑलराउंडर इंग्लैंड
बीजे वेटलिंग विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड
पैट कमिंस तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया
मिशेल स्टार्क तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया
नील वैगनर तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड
नाथन लियोन स्पिनर ऑस्ट्रेलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *