भोपाल : सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज भोपाल पहुंच गए हैं। इस बार आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन मध्यप्रदेश में होने जा रहा है। इसकी औपचारिक घोषणा करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) शहर में हैं। वह यहां पर आईफा अवॉर्ड्स के तारीखों की घोषणा करेंगे। कार्यक्रम शाम 5 बजे मिंटो हॉल (Minto Hall) में शुरू होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, आयोजक विज़क्राफ्ट के एंड्रे टिमिन्स, सब्बस जोसफ और विराफ सरकारी भी मौजूद रहेंगे। यहीं पर कमलनाथ आईफा अवार्ड्स का पहला टिकट खरीदेंगे। अवार्ड्स 2019 में मुंबई में हुआ था। इससे पहले यह भारत से बाहर ही हुए हैं।
आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच कराया जाएगा। एक दिन भोपाल और बाकी आयोजन इंदौर में होंगे। आईफा अवार्ड में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री से पांच हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम लगभग तय है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं।
Kicking off the #IIFA PresCon in Bhopal today. @OfficeOfKNath @Asli_Jacqueline @IIFA pic.twitter.com/8wSXzXEglC
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 3, 2020
जानकारी के अनुसार, आईफा अवार्ड्स (IIFA awards 2020) समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। तीन दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। पहला आईफा अवार्ड्स समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।