- विदेश

तुर्की के इस्तांबुल में विमान रनवे पर फिसलने से हादसे में 3 यात्रियों की मौत, 179 घायल

इस्तांबुल : तुर्की के इस्तांबुल में एक यात्री विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसलने से 3 हिस्सों में बंट गया। इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग भी लग गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 179 घायल हो गए। विमान में 183 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। पेगासस एयरलाइंस (Pegasus Airlines) का यह बोइंग 737 विमान तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, विमान ने इजमिर शहर से उड़ान भरी थी और इस्तांबुल (Istanbul) के सबिहा गोकेन एयरपोर्ट (Sabiha Gokcen Airport) पर उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद इमरजेंसी टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। घटना के बाद जो तस्वीर सामने आई, उसमें कुछ लोग विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकलते नजर आ रहे थे।

स्थानीय मीडिया ने कहा कि विमान में ज्यादातर लोग तुर्की के थे। हालांकि, लगभग 20 विदेशी नागरिक भी सवार थे। इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने कहा- दुर्भाग्य से पेगासस एयरलाइंस का विमान खराब मौसम की वजह से रनवे पर लगभग 50-60 मीटर तक फिसल गया।

स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोजा ने तुर्की (Turkey) के एक नागरिक की मौत की पुष्टि की। परिवहन मंत्री मेहमत जाहित तुरहान ने कहा- घायल हुए लोगों में दक्षिण कोरिया का एक नागरिक भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *