- स्थानीय

भोपाल रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिराने से 9 जख्मी, 3 की हालत गंभीर

भोपाल : भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को फुटओवर ब्रिज (FOB) के रैंप का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। एक को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) और 7 घायलों को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। रेल एडीजी अरुणा मोहन राव (Aruna Mohan Rao) ने बताया कि जिस रैंप का हिस्सा गिरा है वह 1992 में बना था।

जानकारी के मुताबिक, हादसा 2-3 नंबर प्लेटफॉर्म पर हुआ। उस वक्त तिरुपति निजामुद्दीन एक्सप्रेस (Tirupati Nizamuddin express) खड़ी हुई थी। फुटओवर ब्रिज के नीचे कुछ स्टॉल भी लगे हुए थे। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों के लिए एफओबी को बंद कर दिया। हादसे के चलते प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर आने वाली 18 ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर भेजा गया।


इस हादसे में जहांगीराबाद में रहने वाले एक परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं। परिवार की एक सदस्य आसिमा ने बताया कि हादसे में मरियम गंभीर हैं। वहीं नाहिद, सलीमुर्रहमान, खालिद और दो बच्चे अमान- अयान चोटिल हो गए हैं। हमारा परिवार हैदराबाद से भोपाल आया था। हम प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन से उतरे। फिर रैंप से ऊपर चढ़ने लगे, तभी उसका हिस्सा गिर गया। इसमें मरियम, दब गईं। वहीं नाहिद, अमान और अयान भी नीचे गिर गए। हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ। जोर से आवाज हुई और इसके बाद चीख-पुकार मच गई। हमने सामान फेंका और एक-दूसरे को खोजने लगे।

हादसे की सूचना पर स्टेशन पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा- रेल मंत्री पीयूष गोयल को कमलनाथ जी पत्र लिखेंगे कि भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal railway station) समेत सभी स्टेशनों के एफओबी की जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि सरकार ने गंभीर घायलों को 50 हजार और चोटिलों को 10 हजार की मदद देगी।


घटना में रेलवे की लापरवाही सामने आ रही है। कैंटीन संचालक रमेश के मुताबिक, उसने स्टेशन मास्टर से रैंप और ब्रिज के कमजोर होने और उसका हुक निकल जाने की जानकारी दी थी। लेकिन रेलवे ने शिकायत को अनसुना कर दिया। हालांकि रेलवे अधिकारी ने इस बात से इंकार किया है कि उन्हें रैंप जर्जर होने की जानकारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *