भोपाल : मध्य प्रदेश (MP) में आज कलमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट (floor test) होगा या नहीं इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एक ओर जहां राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर आज ही फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है तो वहीं आज की कार्यसूची में इसका कोई जिक्र नहीं है. इसलिए राजनीतिक गलियारों में भी हैरत और असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने की उम्मीद कर रही बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी दिया है कि सभी विधानसभा में मौजूद रहे हैं और कांग्रेस की ओर से भी व्हिप जारी किया गया है. इसी बीच जयपुर से कांग्रेस के सभी विधायक वापस आ चुके हैं और हरियाणा में ठहराए गए सभी बीजेपी विधायक भी भोपाल पहुंच चुके हैं. दोनों ही पार्टियों के विधायकों का कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus test) भी किया जा चुका है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति (NP Prajapati) ने कहा है कि प्रदेश के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता है. विधायक जब आएंगे तो उनको सैनिटाइजर और मास्क दिए जाएंगे. दरअसल कमलनाथ सरकार की पूरी कोशिश है कि फ्लोर टेस्ट को किसी तरह से टाल दिया जाए ताकि उनको संख्या बल जुटाने के लिए और समय मिल जाए.