नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 148 हो गई है. इनमें 122 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी हैं. कोरोना ने अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही भारतीय सेना का एक जवान भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक, लद्दाख में तैनात सेना का एक जवान कोरोना से संक्रमित है. हालांकि, इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं सामने आई है, मगर बताया जा रहा है कि उनके पिता ईरान से लौटे थे.
कोरोना की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. स्कूल-कॉलेज, मॉल, सिनेमाहॉल बंद कर दिए गए हैं. सरकार की तरफ से जारी एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श के मुताबिक, सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.