श्रीनगर: अभी तक आप आतंकियों के कारनामों और उनके हमलों से ही रूबरू होते रहे थे, लेकिन यह कहानी एक आतंकवादी के जांबाज देशभक्त बनने और सेना में शामिल होकर आतंकियों के खिलाफ अभियान में अपना सर्वोच्च बलिदान देने की है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को ऑपरेशन ऑलआउट में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकी ढेर कर दिए थे। इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान लांसनायक नजीर अहमद वानी शहीद हो गए थे। खास बात यह है कि वानी एक समय आतंकवादी रह चुके थे और उन्होंने आत्मसमर्पण करके भारतीय सेना को जॉइन किया था।
लांसनायक वानी एक बेहतरीन सिपाही थे और वर्ष 2007 में उनकी वीरता के लिए उन्हें सेना मेडल दिया गया था। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि लांस नायक नजीर अहमद वानी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।