- देश

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को फांसी दी गई.

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले (Nirbahya Gangrape Case) के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को आखिरकार मौत की सजा दे दी गई. तिहाड़ जेल में शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे चारों गुनहगारों को फांसी के तख्ते पर लटकाया गया. अब चारों दोषियों का शव दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में लाया जा चुका है.

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल की देखरेख में फांसी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार चारों दोषियों ने फांसी से पहले ना कुछ खाया और ना नहाया. चारों दोषियों को पवन जल्लाद ने फांसी दी. जानकारी के मुताबिक, निर्भया के चारों दोषियों ने कोई अंतिम इच्छा जाहिर नहीं की थी. तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि दोषियों की ओर से जेल में कमाए गए पैसे को उनके परिवारवालों को दिया जाएगा. इसके अलावा उनके कपड़े और अन्य सामान भी परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *