भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कहा, प्रदेश में 70 स्थानों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मशीनें बदली गई हैं। करीब 100 केंद्रों पर मशीन खराब होने की शिकायतें आ रही हैं। इन्हें भी दुरुस्त कराया जाएगा। कांताराव खुद को इस समस्या का सामना करना पड़ा। वे भोपाल के चार ईमली बूथ पर वोट डालने पहुंचे, तो उसकी ईवीएम खराब थी। उन्हें वोट डालने के लिए 20 मिनट इंतजार करना पड़ा। ईवीएम बदलने के बाद ही वे वोट डाल पाए।