प्यार करना तो बहुत आसान होता है लेकिन इसे अच्छे से बनाए रखना उतना ही कठिन होता है। धोखा, विश्वासघात, चीटिंग, बेवफाई ये कुछ ऐसे शब्द हैं. बल्कि मजबूत से मजबूत रिश्ते के नींव हिलाने के लिए काफी हैं. इस दुनिया में किसी के लिए भी सबसे मीठा एहसास होता है प्यार. आप किसी शख्स को दिल से चाहें और वह भी आपको उतनी ही निष्ठा के साथ प्रेम करे, तो इससे अच्छी और कोई फिलिंग हो ही नहीं सकती.
कई लोग अपने पार्टनर को चीट करते हैं. एक स्टडी के मुताबिक, कुछ सालो में ऐसे काफी सारे केसेस सामने आए हैं, जिनमें अक्सर शादी के बाद पार्टनर चीट करते हैं और आज के समय तो ये समस्या बेहद आम हो गई है.
ऐसा न मान लें, कि कि आपके साथी की धोखाधड़ी सेक्स के बारे में थी। आगे बढ़ने से पहले उनके धोखा देने की असली वजह का पता जरूर कर लें। आपके पार्टनर से कुछ ऐसा बोलकर देखें, “मुझे मालूम है, कि तुमने क्यों मुझे धोखा दिया और वो कौन था। प्लीज़ मेरे साथ सच बोलो और मुझे बताओ कि क्या हुआ था।”
ध्यान रखें कि हो सकता है, कि उन्हें शायद सच में न मालूम हो, कि आखिर उनसे बेवफाई क्यों हुई। हो सकता है, कि उनके मन में सच में इस बारे में कोई खयाल ही न आया हो, या अगर उन्हें इसका खयाल आया भी होगा, तो भी शायद उन्हें नहीं मालूम हो, कि ऐसा क्यों हुआ। और हो सकता है, कि उसे पूरी तरह से इसकी वजह समझ ही न आई हो। ये इसका कोई बहाना नहीं है, लेकिन आप भी समझें कि उसका “मुझे नहीं मालूम” भी इसका एक सच्चा जवाब होगा। कुछ कॉमन वजहों में ये वजह शामिल हैं:
- किसी और इंसान की तरफ आकर्षण।
- अटेंशन, एक्साइटमेंट या नयेपन की अभिलाषा।
- एक खतरे में पड़ी शादी: दोनों के बीच में ढ़ंग से बातचीत का न होना, शादी में तनाव, दोनों पार्टनर का अलग रहना।
- अगर उसके पैरेंट्स आपको लेकर खुश न हो।
- कुछ लोगों की सोच ऐसी होती है, जो ऐसा मानकर चलते हैं, कि धोखा देने में कोई बुराई नहीं।
- मेंटल बीमारी या डिसऑर्डर। ऐसे लोग जो धोखा देते हैं, वो जरूरी नहीं कि मेंटल रूप से बीमार ही हों, लेकिन बायपोलर डिसऑर्डर, डिप्रेशन या फिर लोगों का ध्यान पाने की लालसा जैसी मानसिक बीमारी, इस तरह के गलत निर्णय लेने में हांथ बँटाती है।
खुद पर ज्यादा ध्यान
किसी पार्टी में जाने के लिए अच्छा दिखना या हेल्थ को ध्यान में रखते हुए वजन पर ध्यान देना ये सब चीजें सामान्य हो सकते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर परफ्यूम बदलने लगे, कपड़ों पर ज्यादा पैसे खर्च करने लगे या अपने लुक और पहनावे पर विशेष ध्यान देने लगे तो समझ लीजिए कुछ न कुछ गड़बड़ है।
बिहेवियर से मालूम चल जाता है
स्टडी के अनुसार शारीरीक, व्यावहारिक और कई विशेषताएं व्यक्ति की आवाज़ की झलकती हैं चाहे उसने शब्दों के माध्यम की कितना ही छिपाने के कोशिश की हो। यहां तक कि उन्होने बोलते समय आंखें घुमाई यह भी आवाज़ से पता चल जाता है। आपको देख कर या आपके आने पर सतर्क हो जाना।
यह कैसे काम करता है? वैज्ञानिक कहते हैं कि ऐसी कोई खास बातें नहीं हैं जिनसे आप उसकी आवाज़ से पता लगा सकें, लेकिन अनुभव के साथ उस व्यक्ति की सच झूँठ जान सकते हैं। कम्यूनिकेशन एक बहुत बड़ी चीज है आप आवाज़ से व्यक्ति को पहचान सकती हैं।
फोन
अपने फोन को छूने ना देना, एक्स्ट्रा फोन रखना और उसके साथ ज़्यादाकर बिज़ी रहना, आपसे पासवर्ड छिपाना या बार-बार बदलना, अपने फोन्स को उठाने से मना करना, आपके साथ रहते हुए ज़्यादा वक्त फोन को देना, वॉशरूम में भी फोन साथ जाने लगे, फोन आने पर बाहर जाना, बार-बार मैसेज अलर्ट चेक करना, बेवक्त ऑनलाइन होना और आपसे बात नहीं करना जैसे कई छोटे-छोटे बदलावों को नोट करें.
समय में बदलाव
पहले आपके लिए अलग वक्त निकाला जाता था. लेकिन अगर अब आपसे दूर रहने के लिए बाकि चीज़ों में ज़्यादा वक्त देने लगे तो ये आपके लिए अच्छा संदेश नहीं. ऑफिस में ज़्यादा रहना, बिना काम के ज़्यादा ट्रैवल करना या बार-बार काम के लिए ट्रैवल करना (जो कि पहले नहीं था), ऐसे दोस्तों का नाम लेकर रात को बाहर जाना जो कुछ दिन पहले तक दूर के दोस्त हुआ करते थे. हर वक्त काम में समय देना. इन पॉइंट्स से भी आप उन्हें पहचान सकते हैं.
मान लीजिए आपका पार्टनर हर दिन शाम में 6-7 बजे तक घर आ जाता है। कभी-कभार दोस्तों संग पार्टी की वजह से 8-9 भी बज सकता है। लेकिन अगर पार्टनर का रूटीन अचानक बदल जाए और वो रोज 10-11 बजे रात में घर आए और पूछने पर सही तरह से जवाब भी ना दे तो ये इस बात का संकेत हो सकता है आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है। इसके अलावा अगर पार्टनर का फोन अनरीचेबल रहने लगे। ऑफिस में भी फोन उठाना बंद कर दे या फोन स्विचऑफ आने लगे तो ये भी पार्टनर के चीटिंग का संकेत हो सकता है।
टच में बदलाव आना
एक दोस्त को गले लगाने और पार्टनर से गले मिलने में जो फर्क है अगर यह आपको महसूस होने लगे तो आप समझ जाइए आपका पार्टनर आपसे दूर हो रहा है. माना शादी के कुछ दिनों बाद रोमांस में कमी आ जाती है, लेकिन खत्म नहीं होता. अगर आपको पार्टनर से अपने लिए प्यार में कमी लगे तो उनसे एक बार कहें या फिर उन्हें जताएं कि हम दोनों के रिलेशन में कमी आ रही है. अगर उसके बावजूद भी ये कमी दूर करने की कोशिश ना कि जाए तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ है.
सेक्स ड्राइव में अचानक कमी आए
अब अगर आपके पार्टनर को जो चाहिए वो उसे घर के बाहर भी मिलने लगेगा तो जाहिर सी बात है उनके सेक्स ड्राइव में कमी दिखने लगेगी और लवमेकिंग की फ्रीक्वेंसी भी कम हो जाएगी। अगर पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो सेक्स के दौरान आपको दिखेगा कि उनका इंट्रेस्ट आपमें कम नजर आएगा या फिर ऐक्ट के दौरान वो उदासीन या बेपरवाह नजर आएगा।