भिंड : रावतपुरा थाना अंतर्गत बरुआ गांव में दीवार बनाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्षों के ओर से जमकर लाठी-डंडें चलें। पुलिस के मुताबिक हल्केसिंह पुत्र छोटेसिंह बघेल निवासी बरुआ रावतपुरा ने बताया किदीवार बनाने को लेकर चेतराम पुत्र राम भरोसे बघेल निवासी बरुआ ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। इसी तरह चेतराम पुत्र रामभरोसे बघेल निवासी बरुआ ने बताया किविवाद को लेकर हल्केसिंह, संजू और नंदू बघेल निवासी बरुआ गांव ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। जिससे दोनों पक्षों के युवक घायल हो गए। इलाज के लिए युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया हैं।