मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव/ भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 218 पर युवक को गोली मार दी गई है. युवक का नाम प्रदीप सिंह भदौरिया है और उसके चेहरे पर गोली है. उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजकुमार के समर्थकों पर गोली चलाने का आरोप लगा है. प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार को मेहगांव थाने में नजरबंद कर लिया गया है|
भिंड में फायरिंग, पुलिस ने एक उपद्रवी को पकड़ा, इस बीच भिंड में एक बार फिर फायरिंग हुई है. आईटीआई कॉलेज के पास मतदान क्रमांक 123,124 और 125 के बाहर फायरिंग को अंजाम दिया गया. तीन अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है, जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है. आपको बता दें कि आज सुबह से भिंड में तीन जगहों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं.
भिंड-अटेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया और कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को पुलिस सुरक्षा में किया नजरबंद. भिंड बसपा प्रत्याशी संदीप सिंह कुशवाहा को भी पुलिस ने पकड़ा.
लहार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह, भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमरीश शर्मा गुड्डू को पुलिस ने किया नजरबंद.