मध्य प्रदेश/इंदौर/गुना: मध्य प्रदेश में मतदान के लिए तैनात तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक गुना के बमौरी के परांठ गांव में तैनात पीठासीन अधिकारी सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हुई है. वहीं इंदौर में ड्यूटी के दौरान 55 वर्षीय सहायक शिक्षक कैलाशचंद्र पटेल की सुबह मौत हो गई. नेहरू नगर के एक मतदान केंद्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे पटेल को वोटिंग शुरू होने से घंटा भर पहले सुबह सात बजे के आस-पास दिल का दौरा पड़ा. उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
राज्य के मुख्यचुनाव अधिकारी वी एल कांतराव ने मृतकों के परिजनों के लिये नियमों के मुताबिक 10 लाख रुपये. के मुआवजे का ऐलान किया है.
One Election Commission official in Guna, and two in Indore have passed away due to cardiac arrest #MadhyaPradeshElections
— ANI (@ANI) November 28, 2018