पाकिस्तान में भी करतारपुर कॉरिडोर का बुधवार को शिलान्यास हो गया। इस मौके पर अपने संबोधन में पाक पीएम इमरान खान ने आतंकवाद का जिक्र तो नहीं किया पर कश्मीर का मुद्दा उठाया। इस पर भारत ने गहरी नाराजगी जताई है।
करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास वैसे तो एक पवित्र अवसर था लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की भी कोशिश की। बुधवार को उन्होंने आतंकवाद की चर्चा भी नहीं की पर कश्मीर राग अलापना नहीं भूले। इमरान खान द्वारा जम्मू-कश्मीर का जिक्र किए जाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने कहा कि पाक पीएम ने इस पवित्र मौके का राजनीतिक इस्तेमाल करने की कोशिश की। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है।