चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। ये इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू होगा। कोचर ने बोर्ड से अपील की थी कि उन्हें जल्द रिटायरमेंट दे दिया जाए, जिसे मंजूर कर लिया गया। कोचर के इस कदम के बाद बैंक के शेयरों में 5% का सुधार देखा गया।
बैंक ने कहा- चंदा कोचर की दरख्वास्त तुरंत मंजूर कर ली गई है। उनके खिलाफ चल रही जांच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। बैंक ने संदीप बख्शी को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाने का फैसला लिया है। उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए होगी।