खेल/भुवनेश्वर: टीम इंडिया ने हॉकी वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज करते हुए टूर्नमेंट के अपने पहले मुकाबले में बुधवार को साउथ अफ्रीका को 5-0 से हरा दिया। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने 2 गोल किए। वहीं, आकाशदीप, ललित उपाध्याय और मनदीप सिंह ने 1-1 गोल दागा। सिमरनजीत सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
5-0 से पिछड़ने के बावजूद अच्छी खेल भावना से खेल रही है साउथ अफ्रीकी टीम। एक मौके रेफरी नहीं भांप पाए पेनल्टी कॉर्नर, तो टीम इंडिया रेफेरल के लिए जा रही थी। लेकिन अफ्रीकी टीम ने माना कि भारत को PC मिलना चाहिए। इस तरह रेफेरल की जरूरत नहीं पड़ी और भारत को मिला मैच का 5वां पेनल्टी कॉर्नर। टीम इंडिया अब अपना दूसरा मैच 2 दिसंबर को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी
हॉकी वर्ल्ड कप: @TheHockeyIndia टीम का धमाकेदार आगाज, साउथ अफ्रीका को दी मात
🇮🇳5⃣- 0⃣ 🇿🇦https://t.co/HAAhAMMbOu pic.twitter.com/f7oefMUZWp
— NBT Sports (@NBT_Sports) November 28, 2018