आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के कल के बयान पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जो कुछ वह कह रहे हैं, उसमें विरोधाभास है. बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक स्टेट बना लिया है. अगर उन्हें भारत के साथ चलना है तो उन्हें सेकुलर देश बनना होगा.
इमरान खान ने कल कहा था कि भारत एक कदम उठाएगा तो हम दो कदम उठाएंगे. आर्मी चीफ ने इसी पर अपनी बात रखते हुए कहा, हमारे राष्ट्र की पॉलिसी साफ है- आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. आर्मी चीफ ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है.
Army Chief: They’re (Pak) saying you take one step, we’ll take 2. There is contraditcion in what they’re saying. 1 step from there should come in a positive manner,we’ll see if the step has effect on ground.Till then our nation has a clear policy- terror & talks can’t go together pic.twitter.com/QzhbsNQQLu
— ANI (@ANI) November 30, 2018