रीवा: स्ट्रांग रूम पर चल रही राजनीति पर रीवा कलेक्टर ने कहा कि अगर स्ट्रांग रूम के अगल-बगल कोई फटका तो सुरक्षा बल उसे गोली मार देंगे। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कहा कि मेरी नौकरी के अभी 35 वर्ष शेष हैं। मुझे प्रिंसपल सेक्रेटरी तक जाना है। मैं छोटे-मोटे विवाद में नहीं पड़ना चाहती। कोई भी स्ट्रांग रूम के आसपास अगर फटका तो उसे गोली मार देने के आदेश मैंने दे दिए हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी रीवा से अभय मिश्रा, गुढ़ से सुन्दरलाल तिवारी व सेमरिया से त्रियुगीनारायण शुक्ल से चर्चा कर रही थीं। कांग्रेसियों ने ईवीएम में छेड़छाड़ होने का अंदेशा जताते हुए कलेक्टर से कड़ी सुरक्षा करने की मांग की है।
अभी मेरी नौकरी 35 वर्ष शेष है। मुझे प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक बनना है। मुझे छोटे विवादों में नहीं पड़ना। अगर स्ट्रांग रूम के आसपास कोई फटका तो उसे गोली मार देने का आदेश दे दिया गया है।
-प्रीति मैथिल, कलेक्टर, रीवा