देश के तीन कुख्यात मामलों में सजा झेल रहे मनु शर्मा, संतोष सिंह और सुशील शर्मा को जेल से रिहा नहीं किया जाएगा. इन तीनों की सजा की समीक्षा के लिए गठित बोर्ड ने रिहाई के खिलाफ आदेश दिया है.
इस बोर्ड में दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन, गृह सचिव, डीजी जेल, लॉ सेक्रेटरी, ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम), डिस्ट्रिक जज के अलावा सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए चीफ प्रोबेशन ऑफिसर भी शामिल थे.
जिन तीन अपराधियों की रिहाई पर विचार किया जाना था, उनमें मनु शर्मा ने जेसिका लाल की हत्या की थी, संतोष सिंह ने प्रियदर्शिनी मट्टू और सुशील शर्मा ने नैना साहनी की हत्या की थी.