सात दिसंबर को संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए खुशी लेकर नहीं आए. शुक्रवार को पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जहां बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने के आसार जता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में विपक्षी दल की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही तेलंगाना में दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति, सत्ता में वापसी करेगी. ऐसे मे आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखें तो बीजेपी के लिए यह अच्छी खबर नहीं है.एग्जिट पोल्स के नतीजे बता रहे हैं कि बीजेपी को कांग्रेस में 2019 में कांग्रेस से मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. बीजेपी ने साल 2013 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को न केवल आसान मार्जिन से जीता था, बल्कि एक साल बाद लोकसभा चुनावों में, इन तीन राज्यों की 67 सीटों पर भी कब्जा किया था.ज्यादातर एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में लौट सकती है.