- अभिमत

“रामजन्मभूमि” मन्दिर, दिल्ली “केसरिया” हुई 

प्रतिदिन:
“रामजन्मभूमि” मन्दिर, दिल्ली “केसरिया” हुई
दिल्ली कल केसरिया थी | रामजन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण को लेकर | देश भर से जमा ५ लाख से अधिक लोगों ने सरकार को चेतावनी दे दी है | यह मुद्दा इतना गर्मा गया है कि सरकार को अब कुछ सोचना ही पड़ेगा | संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बिल लाने की मांग तेज हो गई है| अयोध्या के बाद दिल्ली में भी विहिप की ओर से आयोजित धर्मसभा में मंदिर निर्माण की मांग के साथ ही मथुरा-काशी के लिए भी आवाज़ें उठीं जो इस बात क संकेत है की सरकार ने अब अनदेखी की तो समाज का बड़ा केसरिया तबका गुस्से से लाल भी हो सकता है | कम संख्याबल से शुरू यात्रा कल धर्म सभा में बदली और उसने पूरी दिल्ली को केसरिया कर दिया |

इस धर्मसभा में आरएसएस, विहिप के पदाधिकारियों सहित देश के जाने-माने संत भी मौजूद रहे| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी अपने भाषण में दो टूक शब्दों में कहा- ‘राम मंदिर निर्माण से ही भविष्य का राम ‘राज’ तय होगा| उनकी इस बात को भी व्यापक समर्थन मिला कि “अदालत को भी देश की भावनाएं समझनी चाहिए| देश राम राज्य चाहता है, भावनाओं का सम्माीन हो. हम भीख नहीं मांग रहे हैं|” उन्होंने स्पष्ट किया की यह लोगों की भावनाओं का सवाल है|कोर्ट का सम्माओन करते हुए बहुत इंतजार किया| कोर्ट को भी कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे कोर्ट की प्रतिष्ठाा बनी रहे |’

इस धर्म सभा के लिए जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर महा-मंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, श्रीजगन्नाथ पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य, गीता मनीषी महा-मंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद, युग पुरुष परमानंद, वात्सल्य ग्राम संस्थापक दीदी मां साध्वी ऋतंभरा, विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर्ड) विष्णु सदाशिव कोकजे और कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार सहित कई संत और जाने-माने लोग आये थे और उन्होंने दो टूक बातें कही |
यह आन्दोलन अब तेज होगा | इसे दूसरे पक्ष से चेतावनी मिलने लगी है | ऐसी ही चेतावनी का जवाब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को दिया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण मामले में मसूद अजहर ने अब धमकी तो भारत अपनी अगली सर्जिकल स्ट्राइक उस पर करेगा। अजहर ने हाल ही में राम मंदिर निर्माण के लिए आगे बढ़ने पर धमकी दी है। अजहर ने राम मंदिर पर धमकी भरा ऑडियो टेप जारी किया । इस टेप में आतंकी अजहर ने कहा है कि अयोध्या में यदि राम मंदिर का निर्माण होता है तो भारत में तबाही मचाएगा। अब मामला भारत सरकार और राजनीति करने वाले दलों के पाले में हैं | संसद, अदालत, समझौता और रामजन्मभूमि पर मन्दिर कैसे पर फौरन विचार करें | केसरिया रंग जब उबलता है, तो लाल हो जाता है |

श्री राकेश दुबे (वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार)
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *