भारत ने अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण दोपहर एक बजकर तीस मिनट पर किया गया है. इस मिसाइल का ये सातवां परीक्षण है. 5000 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि-5 मिसाइल का यह परीक्षण ओडिशा के समुद्री तट पर किया गया.
अग्नि 5 की रेंज 5000 KM. से भी अधिक है. यानी अब अग्नि-5 की मिसाइल की जद में चीन, यूरोप और पाकिस्तान सब आ गए हैं. अग्नि 5 टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे एडवांस मिसाइल है, इसमें नेवीगेशन, गाइडेंस, वॉरहेड और इंजन की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.
वहीं अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के बाद अब भारत पांचवां देश है जिसके पास इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता है. यानी ये एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक 5000 किलोमीटर से ज्यादा की मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल है.