पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अब तक के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वो बहुमत की ओर बढ़ रही है। वहीं मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। अनुमान के मुताबिक, तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ को बढ़त मिली हुई है। 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम देश की सियासत की दशा-दिशा तय करेंगे।