अप्रत्याशित तौर पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान अब भाजपा से मुक्त हो चुके लग रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का नारा इन दो राज्यों में उल्टा पड़ गया। रुझानों से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनना निश्चित हो गया है। मध्यप्रदेश में जीत बॉर्डर पर दिख रही है, कभी कांग्रेस आगे हो जाती है, कभी भाजपा।
छत्तीसगढ़ में जोगी और बसपा का गठबंधन कांग्रेस के ही परंपरागत वोट काटता, यह तय था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार के प्रति नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया, जहां जो विकल्प दिखा, वहां वोट दिया। जोगी-बसपा ने भी भाजपा से नाराज वोट हासिल किए।