मध्य प्रदेश/भोपाल: मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने कहा कि सीएम का पद मेरे लिए मील का पत्थर. आनेवाला वक्त चुनौतियों से भरा है. हम एक नई शुरुआत करेंगे. वहीं कमलनाथ ने समर्थन के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का खासतौर पर शुक्रिया किया. कमलनाथ कल सुबह 10.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे|
For Kamal Nath, appointment as Madhya Pradesh Chief Minister is a reward for his sharp political maneuvering skills which are credited with the Congress victory in a state where BJP was ruling for three consecutive terms
Read @ANI story | https://t.co/Awwehdsk6c pic.twitter.com/1Bp7tlGxyr
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2018
कमलनाथ मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री. वह भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए| हालांकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन सीएम होगा इसको लेकर अब भी सस्पेंस जारी है. टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल शुक्रवार को रायपुर से दिल्ली के लिए निकलेंगे. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर लगातार जारी है|
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मान. कमलनाथ जी चुने गये मप्र कांग्रेस विधायक दल के नेता।
—मप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/BEy7P1Mu1Z
— MP Congress (@INCMP) December 13, 2018