ग्वालियर: गुरुवार को अपने निवास पर आयोजित क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहले तो मौजूद लोगों का आभार जताया| कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा, आप सभी ने भरपूर मेहनत की और उसी का परिणाम है कि भाजपा को 71 हजार से ज्यादा वोट मिले। उन्होंने कहा कि ग्वालियर विस में कांग्रेस ने 3 वादे लोगों से किए हैं कि सरकार बनने के साथ ही महिलाओं को 2500 रुपए की निराश्रित पेंशन, जेसी मिल मजदूरों को 7000 पेंशन और क्वार्टरों के पट्टे, बेरोजगार युवाओं को 10 हजार रुपए का मासिक भत्ता मिलेगा। अब हमें जब चौकीदारी का काम मिल ही गया है तो हमें सरकार की शपथ होने के बाद घर-घर जाकर देखना है कि ये पूरे हुए या नहीं। हमें सीवर के ढक्कनों पर भी इन्होंने घेरा है, हम विकास और वादों के लिए इन्हें चैन से सोने नहीं देंगे।