- देश

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर तंज, चौकीदार से डरे लोग चिल्लाते हैं चोर-चोर

भोपाल: राफेल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) खेमे ने कांग्रेस पर एकजुटता के साथ हमला बोल दिया। यह हमला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ, वित्तमंत्री अरुण जेटली, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य दिग्गजों ने किया है। एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चौकीदार से भयभीत लोग चोर-चोर की आवाज लगाते हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सारा देश जानता है कि कांग्रेस के जमाने में जितने रक्षा के सौदे हुए, यूपीए की सरकार के समय, उससे पहले भी, उसमें बिचौलियों की, दलालों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती थी। मोदीजी के नेतृत्व की सरकार ने सरकार से सरकार के बीच सौदा करके इन बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। इसके विपरीत जब हम कांग्रेस का रेकॉर्ड देखते हैं तो कभी क्वात्रोची तो कभी मिशेल, इस तरह के दलालों को दलाली का मौका मिलता था। देश यह भी जानना चाहेगा और मैं भी पूछना चाहता हूं कि बिचौलियों की जरूरत क्या था, सरकार से सरकार के बीच फैसला क्यों नहीं हो सकता था, सरकार से सरकार के बीच सौदे क्यों नहीं हो सकते थे।

राफेल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह सिद्ध हो गया है कि जो चौकीदार से भयभीत रहते हैं वही चोर-चोर की आवाज लगाते हैं। सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला झूठ की घृणित राजनीति पर, राजनीति करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है। आज यह सिद्ध हो गया कि झूठ के पांव नहीं होते और आखिर में जीत सत्य की होती है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा, मित्रों 2007 से 2014 तक रक्षा सौदों को लटकाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की दोषी भी यूपीए की सरकार रही है। इसके बाद जिस ढंग के निकृष्ट शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री के लिए किया, अत्यंत शर्मनाक है। जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उस समय मुझे अमेरिका जाने का अवसर मिला था। मुझे वॉशिंगटन में कुछ पत्रकारों ने पूछा कि क्या भारत के प्रधानमंत्री अंडर अचीवर रहते हैं, मैंने विरोध करते हुए कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं, कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता। जिस तरह से देश और विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वह कतई क्षमा करने योग्य नहीं है।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस के अध्यक्ष ने सूरज पर कीचड़ उछालने का प्रयास किया, हम जानते हैं कि इससे सूरज का तेज कम नहीं होता, नुकसान कीचड़ उछालने वाले को ही होता है। अच्छा हो कि राहुल गांधी इस झूठ के खुलासे के बाद कुछ नसीहत लें और अपने बचकाने बयानों से देश को बदनाम करने से बाज आएं क्योंकि कांग्रेस की सरकारों का मुख्य काम घोटालों के गोरखधंधों का ही होता था तो बदले हुए निजाम का मिजाज वह समझ नहीं पा रहे हैं। आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद कांग्रेस को मुंह छिपाने के लिए कोई स्थान नहीं है, फिर अपील उनसे करूंगा कि देश को बदनाम करने के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा, वे कौन लोग हैं जो भारत की बढ़ती हुई सुरक्षा क्षमता को देखना नहीं चाहते। देश की सबसे पुरानी पार्टी होने के नाते कांग्रेस और उसके नेता को जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए था। अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस का झूठ साबित हो चुका है। राहुल गांधी को राफेल मुद्दे पर राजनीतिक लाभ के लिए, देश की छवि को खराब करने के लिए, देश की जनता और सेना ने माफी मांगनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *