कोलंबो: श्रीलंका में प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त किए गए रानिल विक्रमसिंघे को फिर से बहाल कर दिया है। राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
विक्रमसिंघे की राजनीतिक पार्टी यूएनपी ने सिरिसेन की पार्टी के साथ मिलकर वर्ष 2015 में सरकार बनाई थी। तब राजपक्षे को सत्ता से बाहर होना पड़ा था। 26 अक्टूबर को विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली संयुक्त सरकार से सिरिसेन के यूपीएफए गठबंधन ने समर्थन वापस ले लिया है। इसकी वजह से सरकार अल्पमत में आ गई थी।
इस बीच रानिल विक्रमसिंघे के दोबारा प्रधानमंत्री पद पर बहाल होने का भारत ने स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, एक करीबी पड़ोसी और सच्चे दोस्त के नाते भारत श्रीलंका में राजनीतिक उठापटक के समाधान का स्वागत करता है। यह सभी राजनीतिक ताकतों द्वारा प्रदर्शित परिपक्वता का प्रतिबिंब है।