- प्रदेश, स्थानीय

मध्यप्रदेश 13 जिलों में शीत लहर का अलर्ट, खजुराहो में 2.8 डिग्री पर पहुंचा पारा

मध्यप्रदेश/भोपाल: खजुराहो में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। यहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री पर पहुंच गया। ग्वालयिर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर भी जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 13 जिलों में शीतलहर की चलने की संभावना जताई है। इस दौरान करीब 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हो सकती है।

उत्तर पूर्व से आ रही सर्द हवा से प्रदेश में ठंड तेज हो गई है। रविवार को भोपाल में कोल्ड डे रहा। बीती रात राजधानी ने पारे ने और गोता मारा और ये 8.6 डिग्री पर पहुंच गया। करीब पांच किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी। मौसम विशेषज्ञ एसके नायक के अनुसार भिंड, मुरैमा, ग्वालियर, दतिया, बैतूल, धार, खंडवा, रतलाम, सिवनी, जबलपुर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर जिलों में अगले 24 घंटे में शीतलहर चल सकती है। जबलपुर, मंडला में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
कोहरे का असर शनिवार को ट्रेनों पर देखा गया। नई दिल्ली-झांसी रूट की 50 से अधिक ट्रेने लेटलतीफी का शिकार रहीं। भोपाल और इटारसी के बीच ब्लॉक कार्य के चलते भोपाल की ओर से आने वाली ट्रेनों की चाल भी बिगड़ चुकी है।
उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंड असर दिखा रही है। उत्तर की ओर से आ रही बर्फीली हवा ने पूरे प्रदेश को चपेट में ले रखा है। दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर तरफ तो सुबह 10 बजने तक कोहरा छाया रहता है। शहर में भी सुबह सात बजे तक कहीं-कहीं कोहरा नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *