- देश, प्रदेश

अशोग गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल आज लेंगे CM पद की शपथ

नई दिल्ली: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। हिंदीभाषी राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद सभी राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो चुका है। राजस्थान में अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को संबंधित राज्यों के राज्यपाल शपथ दिलवाएंगे। अलग-अलग राज्यों के इन शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की तरह इस कार्यक्रम को भी विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।

समारोह में अन्य दलों के इन नेताओं के पहुंचने के आसार

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (तेदपा), एमके स्टालिन (द्रमुक), तेजस्वी यादव (राजद), शरद पवार (राकांपा), एचडी देवगोड़ा (जेडीएस) और उनके बेटे कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, बिजावर विधायक राजेश कुमार (सपा), शरद यादव (लोजद), फारुक अब्दुल्ला (नेकां), हेमंत सोरेन (झामुमो), बदरुद्दीन अजमल (एआईयूडीएफ)। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती और सोनिया गांधी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे निजी वजहों के नहीं आ रहे। अखिलेश ने ट्वीट करके बताया कि उनके प्रतिनिधि के तौर पर विधायक राजेश कुमार पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *