भुवनेश्वर: बेल्जियम टीम ने तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड को बेहद रोमांचक सडन डैथ शूटआउट में 3–2 से हराकर पहली बार हाकी विश्व कप अपने नाम कर लिया. पिछले कुछ साल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद कोई एफआईएच खिताब नहीं जीत सकी दुनिया की तीसरे नंबर की बेल्जियम टीम ने खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम पर अपना संयम बरकरार रखते हुए अपने से अधिक अनुभवी टीम को हराया. दूसरी ओर शनिवार को सेमीफाइनल में दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को शूटआउट में हराने वाली डच टीम और उसके गोलकीपर ब्लॉक पिरमिन उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके.
🏑 | LIVE | @BELRedLions are the new World Champions! Take it away, boys. #HWC2018 #Odisha2018
🇧🇪 #BELvNED 🇳🇱 pic.twitter.com/CnwdxHC4HQ— Hockey World Cup 2018 – Host Partner (@sports_odisha) December 16, 2018
पनल्टी शूटआउट भी काफी रोमांचक रहा। एक समय नीदरलैंड्स की टीम 2-1 से आगे थी लेकिन बेल्जियम ने 2-2 की बराबरी कर ली। इसके बाद दोनों टीमों के प्रयास नाकाम रहे और दोनों ने अधिकतम प्रयासों की सीमा पार कर ली। सडन डेथ में पहले ही प्रयास में बेल्जियम ने गोल किया लेकिन नीदरलैंड्स का खिलाड़ी गोल नहीं कर सका और कलिंगा स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी के बीच बेल्जियाई टीम जश्न में डूब गई। इस दौरान जीत की खुशी में बेल्जियम के खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए और मैदान पर खुशी से रोते देखे गए।