रायपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शाम करीब 6.30 बजे हुए समारोह में पद की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस व अन्य दलों के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रमन सिंह भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह सहित मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल रहे। यूं तो भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन सीएम बनने वाले वे पहले विधायक हैं, क्योंकि इससे पहले के दोनों मुख्यमंत्री उपचुनाव के जरिए विधायक बन सदन में पहुंचे थे।