हरियाणा के पांच प्रमुख शहरों में हुए नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है. हालांकि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में शामिल नहीं थी और उसने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया था. पार्टी ने सभी मेयर पदों पर जीत हासिल की है.
पानीपत से अवनीत कौर, रोहतक से मनमोहन गोयल, हिसार से गौतम सरदाना, यमुनानगर से मदन चौहान और करनाल से रेणु बाला गुप्ता जीती हैं. ये सभी भाजपा से हैं. नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अपने चुनाव चिह्न पर प्रत्याशियों को उतारा था.
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सभी विजयी उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ये जीत जनता के हित में किए जा रहे कामों की जीत है.
मैं हरियाणा के सभी नागरिकों का करबद्ध आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने @BJP4India के सभी प्रत्याशियों पर अपना विश्वास प्रकट करते हुए उनके पक्ष में मतदान किया। हम पूरी पारदर्शिता तथा ईमानदारी के साथ आप सभी की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे। pic.twitter.com/un5015Jsno
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 19, 2018