- देश

ममता सरकार को झटका, कोलकाता हाईकोर्ट ने BJP की रथयात्रा को दी मंजूरी

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीजेपी की रथ यात्रा को मंजूरी दे दी है. पिछले तीन दिनों से इस मामले पर सुनवाई चल रही थी. हाईकोर्ट ने कहा कि बीजेपी को रथ यात्रा के बारे में सरकार को पूरी जानकारी देनी होगी. बता दें कि बीजेपी को पिछले दिनों रथ यात्रा की इजाजत नहीं दी गई थी. ममता बनर्जी सरकार की दलील थी कि रथ यात्रा से साम्प्रदायिक तनाव हो सकता है.

Image result for kolkata high court

कलकत्ता हाईकोर्ट की डिविजन बेंच के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी को राहत मिली है. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि उसने इस मामले पर बीजेपी के प्रार्थना पत्र का जवाब क्यों नहीं दिया?

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, पश्चिम बंगाल में बीजेपी का तीन रथ यात्राएं निकालने का कार्यक्रम था, जिसमें खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल होने वाले थे. हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद अमित शाह को अपना पूर्व निर्धारितकार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *