कैलाश मानसरोवर में भगवान शिव और चित्रकूट में प्रभु श्रीराम की पूजा के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जबलपुर के उमा घाट पर मां नर्मदा की पूजा करेंगे। शनिवार को जबलपुर पहुंच रहे राहुल गांधी यहां रोड शो करेंगे। सुरक्षा कारणों से उनकी रद्दी चौक पर होने वाली आम सभा को रद्द कर दिया गया है।
शनिवार 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे राहुल गांधी का महीनेभर में प्रदेश का तीसरा दौरा है। पहले भोपाल में रोड शो, फिर विंध्य में चित्रकूट, सतना, रीवा और अब महाकौशल। जबलपुर आने से पहले वह मुरैना में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे यहां रद्दी चौक पर होने वाली सभा को एसपीजी ने मंजूरी नहीं दी है। दो दिन पहले एसपीजी ने पूरे इलाके का मुआयना किया थ्ा। अब राहुल यहां शाम 7 बजे सिर्फ धन्यवाद भाषण देकर रात 8.30 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।