मध्यप्रदेश: भोपाल के सीएम कमलनाथ भले ही किसानों के कर्ज माफ करने की बात कर रहे हो लेकिन लगता है कि हकीकत कुछ और ही है. भोपाल में कर्ज से परेशान एक किसान ने सोमवार को जहर खाकर अपनी जान दे दी. किसान पर पांच लाख रुपये का कर्ज था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कालापीपल निवासी किसान पिछले काफी समय से कर्ज को लेकर परेशान चल रहा था. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसान ने पांच लाख रुपये का कर्ज ले रखा था. कर्ज माफ न करने से परेशान किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.